बाजार खुलने का समय परिवर्तन करने की मांग, व्यापारियों ने कहा पुराना समय ही सही है


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, कोनोरा वायरस के चलते लॉकडाऊन 4 में बाजार खुलने का समय परिवर्तन हो गया। मंगलवार को खाजूवाला बाजार 9 बजे से 5 बजे तक खोलने के आदेश उपखण्ड अधिकारी ने दिए। जिसपर व्यापारियों ने मांग की कि पुराना समय 9 बजे से 2 बजे तक ही बाजार खोला जाए।
व्यापारियों ने बताया कि खाजूवाला में लोकडाऊन 4 के चलते बाहरी राज्य से फसे हुए लोगों का आवागमन शुरू हो गया है तथा बाजार खोलने का समय भी परिवर्तन कर 9 बजे से 5 बजे तक कर दिया गया है। क्षेत्र में भयंकर गर्मी के चलते बाजार खोलने का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाए। जिससे व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। इस सम्बन्ध में सब्जी व्यापारी, मनीहारी व्यापारी, कपड़ा व्यापारी तथा अन्य लगभग दर्जनों व्यापारियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राजस्व तहसीलदार को सौंपकर बाजार 9 बजे से 2 बजे तक खोलने की मांग की है।