खाजूवाला, खाजूवाला से बीकानेर सड़क मार्ग पर बीआरओ सड़क 682 आरडी से नूरसर फांटा तक 40 किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण कार्य पुनः करवाने की मांग भाजपा अजा. मोर्चा बीकानेर देहात अध्यक्ष व 40 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को ज्ञापन देकर की है।
जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल ने ज्ञापन में अवगत करवाया की खाजूवाला से वाया पूगल आईजीएनपी आरडी 682 तक भारत माला सड़क बनी हुई है। 682 आरडी से आगे बीआरओ सड़क है जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। खाजूवाला से बीकानेर काफी आवागमन रहता है एवं खाजूवाला, पूगल व दंतोर के कृषि उत्पादन इसी रोड़ से बीकानेर पहुंचता है। आरडी 682 से नूरसर फांटा तक 40 किलोमीटर सड़क बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिस पर चलना खतरे से भरा है। वहीं मेडिकल इमरजेंसी के समय भी इस सड़क पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के निर्माण होने से संपूर्ण क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा एवं आवागमन सुगम होगा। जिस पर मंत्री से खाजूवाला से बीकानेर आरडी 682 से नूरसर फांटा तक 40 किलोमीटर पुनः सड़क निर्माण करने की मांग की है।