खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में क्लोरफाईरिफॉस दवा टिड्डी आने से पूर्व किसानों को उपलब्ध करवाने की मांग केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व उपखंड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन देखकर की गई है।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा बीाकनरे के सदस्य मांगीलाल मेघवाल ने पत्र में अवगत करवाया कि खाजूवाला क्षेत्र में इस बार खरीफ फसर में मूँगफली, नरमा व मूँग की खेती काफी की गई है। इस समय राजस्थान में टिड्डी दल आया हुआ है व और आने की सम्भावना है। कृषि विभाग के पुर्वानुमान अनुसार जुलाई में भारत-पाक बॉर्डर पर 8 करोड़ से अधिक टिड्डी पैदा होने की सम्भावना है। किसानों के इस बार फसल बुवाई में खर्चा काफी हुआ है टिड्डी दल के आने के बाद प्रशासन को मौके पर पहुंचने में 3 से 4 घंटे लग जाते है। तब तक टिड्डियां फसल नष्ट कर जाती है। अगर किसानों को पूर्व में ही टिड्डी मारने की दवा नि:शुल्क या सब्सिडी पर उपलब्ध करवा दी जाती है तो किसान अपनी स्प्रे ढ़ोलकी या ड्रम से छिड़काव कर फसल को बचा सकते है। अन्यथा इस बार फसल का बचना मुस्किल है।