श्रम कल्याण विभाग की शुभ शक्ति योजना से जुड़े आवेदको को भुगतान दिलवाने की मांग


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, श्रम कल्याण विभाग की शुभ शक्ति योजना की 2017 के बाद का भुगवान दिलवाने की मांग खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल से की है।
गोवर्धन राम सैन ने बताया कि श्रम कल्याण विभाग की शुभ शक्ति योजना के तहत आवेदन दिए गए थे 2017 के बाद इन आवेदनों का भुगतान नहीं हुआ है। 2019 के बाद इन आवेदनों पर भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया चलाई गई थी। जिस पर कई हिताधिकारियों के आवेदनों की जाँच की गई थी। इस विभाग में कई श्रमिक खाजूवाला विधानसभा में 30-40 सालों से श्रमिक का काम कर रहे है और गरीबी रखो के नीचे जीवन यापन कर रहे है। श्रम कल्याण विभाग में कई गरीब परिवार के लोग ओबीसीए, एस., एसटी., के आवेदन किए गए है। कई वर्षों से योजना का भुगतान नहीं हुआ है। पत्र देकर जल्द से जल्द भुगतान दिलवाने की मांग की है।