खाजूवाला, इंदिरा गाँधी नहर राष्ट्रीय मजदूर यूनियन शाखा खाजूवाला ने खाजूवाला डिविजन की नहरों पर व्यवस्था सुधारने की अधिशाषी अभियन्ता जल संसाधन खण्ड खाजूवाला को पत्र देकर मांग की है।
अध्यक्ष मघाराम गोदारा ने बताया कि खाजूवाला डिविजन के अध्ीान आने वाली नहरों पर जो भी अव्यवस्था है उसे समय रहते दूर किया जावे। नहरों पर कर्मचारियों की कमी लगातार बढ़ती जा रही है। उनपर शीघ्र ध्यान देकर समय रहते सुधार किया जावे। नहरों पर लगे बेलदार कर्मचारी ज्यादातर सेवानिवृत हो चुके है और काफी कुछ अब होने वाले है। इसी प्रकार नहरों की लम्बी साईड़ों पर बेलदार नहीं है। उनकी भी देख-रेख के लिए नए बेलदारों की व्यवस्था करवाई जावे ताकि चलने वाले रेग्यूलेशन सुचारू रूप से चलाया जा सके। अन्यथा इस मौसम में आँधी खूब चलती है आए दिन पेड़ नहरों में गिरने से कभी भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कर्मचारियों को समय-समय पर आवश्यक वस्तु टॉर्च, रस्सा, कुल्हाड़ी, अंकुड़ा भी उपलब्ध करवाया जावे। जब तक ऐसे सुधार विभाग में नहीं किए जाएंगे तब तक व्यवस्था नहरों की देखभाल सही रूप से नहीं की जाएगी।
डिविजन में अव्यस्थाओं के सुधार की मांग, ज्यादातर बेलदार हो चुके है सेवानिवृत
