प्रबोधक की वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति की मांग
खाजूवाला, राजस्थान एलीमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद के नेतृत्व में संघ का शिष्ट मण्डल राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक पीपल्दा रामनारायण मीना से मिला। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौपा।
सलावद ने बताया कि ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना लागू करना, राज्य के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य विषयों के व्याख्याताओं के पद स्वकृत करने, ऑनलाईन उपस्थिति सम्पूर्ण राज्य कर्मचारियों के साथ ही शिक्षकों पर लागू करने या फिर शिक्षकों की बंद करने, जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 एवं 10 का नामाकंन 60 है। वहां कला वर्ग के साथ विज्ञान वर्ग भी खोला जाए, एचएम भर्ती 2018 में रिक्त रहे पदों को आरक्षित सूची से भरा जाए, प्रबोधक की वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति करने, शिक्षकों को बीएलओ नहीं लगाया जाएं, राज्य में कार्यरत पेरा टीचरों को स्थाई किया जाएं, वरिष्ठ अध्यापक का मूल वेतन 16290 एवं व्याख्याता का 18750 किया जाएं, अंतर मंडल ट्रांसपर पर वरिष्ठता का विलोपन नहीं हो आदि मांगो का ज्ञापन दिया। जिस पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक रामनारायण मीना ने आश्वस्त किया कि आपकी मांगो के लिए मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से बात कर समाधान का पूरा प्रयास करूंगा। शिष्ट मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद, शिवकरण सिंह, श्यामसुंदर बिश्नोई, मोहनलाल मीणा, भावना मक्कड़, ऋषि पाकड़, मनोज मीणा, डॉ.अशोक मीणा, डॉ. सुनील मीणा, तहसीलदार मदन लाल मीणा आदि मौजूद रहे।