सहकारी समिति के किसानों को बीमा क्लेम दिलवाने की मांग, सोसायटी के सामने किया किसानों ने प्रदर्शन

खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम सेवा सहकारी समिति 17 केवाईडी में फसल बीमा क्लेम का भुगतान दिलाने की मांग उपखंड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन देकर की गई है।
किसान सरदूल सिंह ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति 17 केवाईडी खाजूवाला में लगभग 265 किसान सहकारी समिति के सदस्य हैं। इन किसानों का रबी व खरीफ फसली ऋण का लेना-देना कॉपरेटिव बैंक के माध्यम से होता है। फसली बीमा के प्रीमियम राशि समय पर किसानों के खातों से काट ली जाती है। यहां के किसानों के खातों से खरीफ की फसल 2021 का बीमा प्रीमियम राशि काटी गई व किसानों की फसल बर्बाद हो गई। परंतु ग्राम सेवा सहकारी समिति 17 केवाईडी के किसी भी सदस्यों को बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि खाजूवाला तहसील के अधिकतर सहकारी समिति केंद्रों पर बीमा राशि का भुगतान हो चुका है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक दी को ऑपरेटिव बैंक खाजूवाला को पत्र देकर फसली बीमा क्लेम दिलाने की मांग की गई थी, लेकिन शाखा प्रबंधक ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। इस संबंध में मांग की गई है कि मामले की उचित जांच करके किसानों को फसल बीमा क्लेम की राशि का भुगतान दिलवाया जाए तथा जो इस प्रकरण में दोषी कर्मचारी व अधिकारी है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर किसान बलराम, रणजीतराम, मदनलाल, शब्दप्रकाश, श्रवण कुमार, सुभाष, ओमप्रकाश, मोहम्मददीन आदि किसानों ने संभागीय आयुक्त बीकानेर, जिला कलेक्टर बीकानेर, एम.डी. दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बीकानेर के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा है।