पूगल ब्रांच के वरीयता क्रम के अनुसार पूरा पानी देने की मांग, किसानों ने किया प्रदर्शन


rkhabar rkhabar

दूसरी तरफ किसानों ने 620 हेड सत्तासर पर लगाया धरना


खाजूवाला, पूगल ब्रांच में निर्धारित वरीयताक्रम के अनुसार पूरा पानी देने की माँग को लेकर गुरुवार को किसानों ने प्रर्दशन किया। जल उपभोक्ता संगम यूनियन खाजूवाला पूगल ब्रांच के अध्यक्ष हरफूलसिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान नेता मदन पूनियां ने बताया कि पूगल ब्रांच की वरीयताक्रम 26 फरवरी से बनता हैं। लेकिन वर्तमान में उक्त वरीयताक्रम के अनुसार नहर में पानी नहीं छोडने की सिंचाई अभियंताओ द्वारा कार्यवाही चल रही हैं। क्योंकि वरीयता क्रम के अनुसार पूगल ब्रांच में पानी नहीं छोडा गया तो रबी की फसलें गेंहू, सरसों व चने की फसलें चौपट हो जायेगी। जिससे किसानों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पडेगा। क्योंकि फसल पकाव के समय तापमान अधिक होने के कारण फसलें जल रही हैं। इसलिए किसानों ने निर्धारित वरियताक्रम के अनुसार पूगल ब्रांच में सिंचाई पानी चलाने की मांग की हैं अन्यथा किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं। दूसरी तरफ किसानों ने सत्तासर के 620 हेड पर पूगल ब्रांच में पानी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। किसानों की मांग हैं कि आज शुक्रवार को किसानों को प्रायईटी के अनुसार पूगल ब्रांच के पानी नहीं छोड़ा तो किसान उग्र आंदोलन को मजबूर होगे। इस दौरान हरफूलसिंह सैनी, मदन पूनियां, नन्दकिशोर, ओमप्रकाश, बनवारीलाल, गिरधारी लाल, रूपराम, साहबराम सहित बडी सँख्या में किसान मौजूद रहे।