खाजूवाला, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के द्वारा राजस्थान पुलिस के कर्तव्यनिष्ठ थाना अधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई द्वारा मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या कर लेने के प्रकरण की सीबीआई जांच करने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर की है। पार्टी ने पत्र उपखण्ड अधिकारी के मार्फत भेजा है।
पार्टी के डॉ.सुरेश बिश्नोई ने पत्र में अवगत कराया कि हाल ही में चूरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने में कार्यरत कर्तव्यनिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर विष्णुदत्त बिश्नोई ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली और एक कर्तव्यनिष्ठ तथा जिम्मेदार पुलिस अधिकारी द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद प्रदेश के सभी वर्गों में सिस्टम के प्रति रोष व्याप्त है। इस संबंध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ प्रदेश की जनता ने लाखों ट्वीट करके उक्त प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग की। परंतु उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जो कि शोभनीय नहीं है। इसलिए इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करने की मांग की है।
विष्णुदत्त प्रकरण की सीबीआई जाँच करवाने की मांग
