वरिष्ठ अध्यापकों को 30 जून से पहले नियुक्ति देने की मांग


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, शिक्षक संघ राजस्थान एलिमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसिएशन ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के चयनित 9322 अभ्यर्थियों को 30 जून से पहले नियुक्ति देने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष सलावद ने ज्ञापन में बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 की परीक्षा हुए लगभग डेढ़ वर्ष हो चुका है। और अंतिम परिणाम जारी हुए भी लगभग 3 माह बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक नव चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई,ना ही मंडल आवंटित हुए। जिससे अभ्यर्थी मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। भर्ती का विज्ञापन आए दो वर्ष बीत चुके हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अंतिम परिणाम जारी करके सभी विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के लिए आवेदन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर भेज दिए हैंI केवल भूतपूर्व सैनिकों के आवेदन अभी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होने की वजह से रोके गए हैं । जिनके पद मेरिट अनुसार रिक्त रखते हुए बाकी सभी अभ्यर्थियों को मंडल आवंटित करवाकर 30 जून से पहले पदस्थापन करवाया जाए। जिस प्रकार आपने बेरोजगार नव चयनित लिपिक ग्रेड 2 जीएनएम को कोरोना काल में भी नियुक्ति देकर जन सेवा का कार्य किया , उसी तरह संघ राजस्थान एलीमेंट्री & सैकेण्डरी टीचर एसोसिएशन की मांग है कि वर्ष 2018 भर्ती के चयनित बेरोजगारों को भी 30 जून से पहले नियुक्ति दी जाएं।