खाजूवाला क्षेत्र की समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिला शिष्टमंडल


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिधू के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात कर खाजूवाला क्षैत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जिसमे उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा डिग्गीयों का पर सब्सिडी खाजूवाला गुरुद्वारा चौराहे से 17 केवाईडी पुली तक डबल रोड़, कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा प्लांट की स्वीकृति आदि समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया।शिष्टमंडल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा डिग्गियों दी जाने वाली सब्सिडी किसान के खाते में भूगतान लगभग 2 साल से नहीं आया हैं किसान सब्सिडी से ज्यादा उधार उठाए हुए रकम का ब्याज भर चुका है। अभी तक भी मात्र एक एक किस्त जमा हुई है। शिष्टमंडल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से आग्रह किया कि राज्य सरकार में हस्तक्षेप कर बकाया किस्तों का भुगतान किसानों को शीघ्र दिलवाया जाये जिससे किसानों को राहत मिल सके। शिष्टमंडल ने बताया खाजूवाला गुरुद्वारा सिंह सभा चौराहा रावला से 17 के वाई डी तक सड़क पर यातायात दबाव ज्यादा है। वह सड़क भी सिंगल रोड में टूटी हुई है। जिसे डबल लेन करवाई जाये ताकि आमजन को सुविधा मिल सके। किसानों को कुसुम योजना के अंतर्गत खेत में बूंद बूंद द्वारा सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा के स्वीकृत प्लांट जिनका किसान भुगतान कर चुका है। लगभग 4 महीने पश्चात भी अभी तक उनके सौर ऊर्जा प्लांट नहीं लगा उसे शीघ्र लगवाने की मांग की गई। प्रतीक्षारत किसानों की सूची भी शीघ्र जारी करवाने की मांग की गई।केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया i
शिष्टमंडल में मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह सिधू भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राकेश कस्वां, 34 केवाडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल आदि उपस्थित रहे।