प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर खाजूवाला में भी जले दीप

खाजूवाला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए की गई अपील के तहत मंडी में भी रविवार रात्रि को 9:00 बजे सभी आम जनों ने अपने घरों की लाइटे बंद कर के दीप जलाए। इस मौके पर खाजूवाला में पुलिस की टीम ने गश्त कर बाजार में मोहल्ले में एलाउंसमेंट किया कि अपने-अपने घरों में रहे। जिसकी लोगों ने पालना भी की। वही अपने घरों में रहकर दीप जलाए। मोमबत्ती जलाई, टोर्च जलाई व दीप जलाकर एकता का परिचय दिया। खाजूवाला के लोगों ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर यह बता दिया कि पूरा देश जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है, वही सीमावर्ती गांव खाजूवाला भी इस लड़ाई में देश के साथ खड़ा है। यहां लोगों ने रात्रि को 9:00 बजे अपने अपने घरों की लाइट बंद करके दीप प्रज्वलित किए। इस मौके पर पुलिस की टीम भी मुस्तैद दिखाई दी। यहां कई स्थानों पर आतिशबाजी भी हुई। यहां गली मोहल्ला में पुलिस की गश्ती टीम की लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया।