खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थाने में ट्रैक्टर को गलफत व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत होने पर मामला दर्ज करवाया गया है।
थानाधिकारी विक्रम चौहान ने बताया कि प्रकाश पुत्र गोपीराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी 12 केवाईडी खाजूवाला ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरा भाई बिहारीलाल पुत्र रिछपाल 27 मई को शांय 8 बजे 14 बीडी से 12 केवाईडी आ रहा था तब वह बुधराम मेघवाल 16 केवाईडी के खेत पास आया तब सामने से वेदप्रकाश सिहाग, साहिल सिहाग जाति बिश्नोई व रमेश पुत्र बिशनसिंह जाति रायसिख निवासी 16 केवाईडी तीनों लापरवाही व गलफत से ट्रैक्टर लेकर आ रहे थे। ट्रैक्टर साहिल सिहाग चला रहा था। उसने मेरे भाई बिहारीलाल को गलफत से ट्रैक्टर चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा उसके सिर, हाथ, पैर पर गम्भीर चोट आई तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गम्भीर हालत में उसे खाजूवाला सीएचसी लाया गया तथा हमें पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर खाजूवाला चिकित्सालय पहुंचे। जिसपर उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। जिसकी सोमवार को ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस सम्बन्ध में पुलिस ने धारा 279, 304 ए आईपीसी में मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है। मामले की जाँच हैड कॉस्टेबल सुरेश कुमार कर रहे है।