दिन-प्रतिदिन पुलिस का रवैया सख्त-18चालान तथा 2सीज

खाजूवाला, देश में कोरोना वायरस अब तेजी से फैलने लगा है और सरकार उस पर हर तरह से अंकुष लगाने में लगी हुई। ऐसे में बिना वजह घर से निकलने वालों के खिलाफ पुलिस का रवैया लगातार स त ही होता जा रहा है। बुधवार को पुलिस ने 18 वाहनों के चालान किये तथा 2 वाहनों को सीज किया।
पुलिस थाना चौराहा पर आने-जाने वाले वाहनों की संघनता से जांच की जा रही है। बिना वजह मण्डी में घूमने वालों तथा जिनके पास वाहनों के कागजात पूर्ण नहीं है, उनके खिलाफ पुलिस का रवैया दिन-प्रतिदिन स त ही होता जा रहा है। थानाधिकारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को दिन भर पुलिस द्वारा चक आबादियों, बीकानेर रोड़, दंतौर रोड़ तथा 365 हैड रोड़ से आने वाले वाहनों की संघनता से जांच की गई और 18 वाहनों के चालान किये गये तथा 2 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस उपअधीक्षक देवानंद ने कहा कि बिना वजह मण्डी में न आये तथा अपने-अपने घरों में ही रहे। पुलिस थाना चौराहा पर जांच के दौरान वास्तव में पीडि़त व्यक्ति जो कि हॉस्पीटल ही जाना चाहता है, उसके पुलिस नहीं रोक रही जबकि कुछ लोग सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से पर्ची बनवाते हैं और दिन भर स पर्ची पर मण्डी में घूमते हैं, पुलिस ऐसे लोगों पर स ती से पेष आ रही है।