सोमवार रात्रि को आए तुफान से हुआ नुकसान, पेड़ गिरने से रास्ते हुए अवरुद्ध


rkhabar rkhabar

पुलिस की टीम ने खुद लगकर रास्ते खुलवाए, उपखण्ड अधिकारी ने किया क्षेत्र का दौरा

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में सोमवार रात्रि को आए तेज तुफान से क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। तुफान के साथ बारिश भी हुई और हल्की ओलावृष्टि भी हुई। जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हुआ। तेज तुफान के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई। टीन शैड उड़ गए। कहीं सोलर पैनल भी उखड़ गए। तुफान के कारण 17 केवाईडी, 32 हैड, 365 हैड, 30 केवाईडी, दंतौर, सियासर चौगान व 79 की फाल पर पेड़ गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए। जिसे लोगों के सहयोग से सुचारू करवाया गया।

तुफान को लेकर मंगलवार को प्रशासन अल्र्ट हुआ। जिसको लेकर थानाधिकारी रमेश सर्वटा को जानकारी मिली की कि कुछ सड़कों पर पेड़ गिर है जिनके कारण रास्ते अवरुद्ध हो रखे है। जिसपर थानाधिकारी सर्वटा पुलिस टीम के साथ 17 केवाईडी पहुंचे। यहां सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंवर के सहयोग से 17 केवाईडी से 32 हैड जाने वाली सड़क पर गिरे पेड़ों को जेसीबी की सहायता से हटाए गए। वहीं कुछ पेड़ों को पुलिस कॉस्टेबलों ने हटाया। तुफान की जानकारी मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल व राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह भी मौका देखने गए तथा उन्होंने मौका मुआयना कर सहायता का आश्वासन भी दिया।

खाजूवाला तहसील के समस्त किसानों को तूफान से नष्ट फसल खराबे का सर्वे करवाकर मुआवजा एवं बीमा क्लेम की राशि दिलवाने के लिए सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील खांन पड़िहार व पंचायत समिति सदस्य रहीला अब्दुल सतार बुहड़ ने क्षेत्रीय विधायक गोविन्दराम मेघवाल को वार्तालाप कर जिला कलेक्टर बीकानेर को पत्र लिखकर एवं खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन देकर अवगत करवाया है।

वर्जन
सोमवार रात्रि को आए तुफान के बाद मंगलवार को सियासर चौगान व आस-पास के क्षेत्रों में दौरा किया। जिसमें तहसीलदार गिरधारी सिंह साथ रहे। क्षेत्र में प्रारम्भिक तौर पर चने में ज्यादा नुकसान देखा गया है वहीं इश्बघोल में नुकसान हुआ है। तुफान से हुए नुकसान की एक-दो दिन में रिपोर्ट तैयार कर सरकार तक भेज दी जाएगी।
प्रभजोत सिंह गिल
उपखण्ड अधिकारी, खाजूवाला