खाजूवाला, सप्ताह में तीन दिन बाजार खोलने का निर्णय जब से हुआ है तब से लेकर अब तक बैंकों के बाहर लम्बी लाईनें लगनी शुरू हो गई हैं। सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को बैंकों के बाहर बुजुर्गों और महिलाओं की ज्यादा भीड़ लगी।
इस सप्ताह सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार बाजार खोलने का निर्णय ने बैंकों में लम्बी लाईनों में लगने के लिए उपभोक्ताओं को मजबूर कर दिया है, इससे पूर्व के निर्णय के अनुसार बैंकों के बाहर इतनी भीड़ नहीं थी। ज्ञात रहे खाजूवाला मण्डी के आस-पास आमजन को खरीदारी करने के लिए कोई बाजार नहीं लगता, ऐसे में आमजन अलग-अलग दिन मण्डी में अपने जरूरी कार्य निपटाने के लिए नहीं आ सकते। क्योंकि दूर-दराज से आये दिन आना काफी महंगा और खर्चीला साबित होता है वहीं प्रतिदिन बाजार खुलने से आमजन, व्यापारी सब सुखी थे लेकिन अचानक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के निर्णय से बैंकों में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ बढ़ गई है और लम्बी-लम्बी लाईनें बैंकों के बाहर देखने को मिल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग अब तीन दिन मण्डी आते हैं चाहे, राशन लेना हो, चाहे सब्जी लेनी हो, चाहे बैंक जाना और चाहे दवाई लेनी हो ऐसे मे लोकडाउन की पालना नहीं रही और लोग सोशल डिसटेंश को भूल रहे हैं, ऐसा ना हो कि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार मण्डी में मेला लग जाये जिससे हम लोकडाउन के उदेश्यों को ही भूल जायें। शनिवार और रविवार बैंक बन्द हैं, ऐसे में सोमवार को मण्डी में बैंक, सब्जी मण्डी, हॉस्पीटल तथा राशन की दुकानों पर मेला लग सकता है ऐसे में काफी परेशानी होगी क्योंकि शुक्रवार को भी पुलिस को भारी मशक्त करनी पड़ी और बैंकों के बाहर लम्बी लाईनों को संभालना पड़ा। स्वयं थानाधिकारी मय जाप्ता एसबीआई, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा पीएनबी में व्यवस्था बनाने में लगे रहे। गौरतलब है कि बैंकों के बाहर ज्यादात्तर बुजुर्ग महिला, पुरूष हैं वहीं महिलाओं की लाईन ज्यादा लम्बी हैं। कुछ बुजुर्ग महिला और पुरूषों को चलना भी काफी मुश्किल है, उसके बावजूद भी भयंकर धूप में लाईनों में लगे हुए हैं।
बैंकों के बाहर भीड़ बुजुर्गों और महिलाओं की
