Crime News: पड़ोसी लड़के ने पोती के साथ की ऐसी शर्मनाक हरकत, पिता ने भी खूब डांटा, फिर भी नहीं माना तो परेशान होकर उठा लिया खौफनाक कदम

Crime News: पड़ोसी लड़के ने पोती के साथ की ऐसी शर्मनाक हरकत, पिता ने भी खूब डांटा, फिर भी नहीं माना तो परेशान होकर उठा लिया खौफनाक कदम

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के चुरू जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा शादी का दबाव और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया तथा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का मौका निरीक्षण किया।

इस संबंध में थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि पीड़िता के 70 वर्षीय दादा ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसकी 21 वर्षीय पोती साल 2020 में बीएड करने के लिए बीकानेर में कमरा लेकर रहती थी। दर्ज मामले में आरोप लगाया कि इस दौरान 2020 से 2024 तक पोती के कमरे में उनके पड़ोस का लड़का, जो पूर्व से संपर्क में था, वहां आने जाने लगा।

मौका देखकर आरोपी ने पोती के अश्लील फोटो वह वीडियो बना लिए। दर्ज मामले में आगे बताया कि गत एक वर्ष से पोती घर आ गई। आरोप लगाया कि तब भी आरोपी फोन से पोती को धमकाता रहा एवं शादी के लिए दबाव बनाने लगा जिसके बारे में पोती ने परिजनों को सारी बात बताई।

मना करने के बाद फिर किया परेशान:-                                                            

आरोपी से बात की तो उसने विश्वास दिलाया कि भविष्य में कभी फोन नहीं करेगा। दर्ज मामले में बताया कि 12 अप्रेल को वह तथा उसके परिवार के लोग कार्यक्रम में भाग लेने साहवा चले गए थे। पिता भी घर पर नहीं था। परिवादी ने बताया कि मौका देखकर आरोपी घर पर आया और पोती का फोटो, वीडियो दिखा कर साथ चलने के लिए कहा और शादी का दबाव बनाया। 13 अप्रेल को जब वह घर आए तो पोती ने बताया कि आरोपी ने फिर से उसे परेशान किया।

आरोपी के पिता ने डांटा:-

इसके बाद आरोपी के पिता के पास शिकायत लेकर गए तो उसने बेटे को इस बात को लेकर खूब डांटा। उसके बाद भी आरोपी पोती को ब्लैकमेल करने लगा। दर्ज मामले में बताया कि परेशान होकर पोती ने 15 अप्रेल को सुबह करीब 4:30 बजे के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।