लंपी स्किन बीमारी से गौवंश त्रस्त लेकिन सरकारें मूकदर्शक, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने दिया ज्ञापन

खाजूवाला, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में खाजूवाला नायब तहसीलदार सपना सोनी के मार्फत राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री प्रशांत सोनी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से गौवंश में लंपी स्किन नामक बीमारी फेल रही है, जिससे खाजूवाला व पूरे राजस्थान में हजारों गोवंश की मौत हो चुकी बड़ी संख्या में मौत होने के बावजूद राजस्थान सरकार द्वारा उन्हें बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गये है। वही खाजूवाला में इस हेतु प्रशासन बिलकुल सुस्त है ना ही आवश्यक मात्रा में दवाई है और न ही पशु चिकित्सक। इतने बड़े क्षेत्र में पशु कुछ एक चिकित्सको के सहारे ये अभियान चल रहा है, सरकार के प्रयास नाकाफी है।

वही मृत गौवंश के निस्तारण भी सही नही हो रहा है, खुले में गौवंश का निस्तारण करने से अन्य पशुओं में भी इससे वायरल होने का खतरा बढ़ गया है। साथ ही अनेकों जगह जहा इनका निस्तारण किया जा रहा है सैंकड़ों मीटर तक दुर्गंध फेल रही है।
बजरंग दल संयोजक मनीष तावनिया ने बताया कि ये हमारी आस्था से जुड़ा सवाल है हमारे के अनेकों लोक देवता तेजा जी, गोगा जी, पाबू जी व सैंकड़ों देवता ने गौ रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस मोके पर विहिप जिला अध्यक्ष फूलदास स्वामी, विहिप मंत्री राजकुमार ठोलिया, कोषाध्यक्ष श्याम जांगिड़, बंशीलाल व्यास , कन्हैयालाल व्यास, राजेंद्र जाजड़ा, बबलू खुराना, रिंपी मक्कड़, नंदू राम आदि मौजूद रहे।