अलवर, दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। उम्र 16 साल मूकबधिर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया इसके बाद किसी नुकीली चीज से नाबालिग के प्राइवेट पार्ट पर जख्म दिए। बेजुबान होने के कारण पीड़िता चिल्लाकर अपना दर्द भी बयां नहीं कर पाई। युवक उसे लेकर बस में घूमते रहे। जख्मों से खून लगातार रिसता रहा तो वे उसे एक पुलिया पर फेंक कर भाग गए। मंगलवार शाम घर से निकल गई थी। अभी तक यह पता नहीं चला कि दरिंदों ने कहां से और कैसे उसका अपहरण किया।
मूक बधिर नाबालिग के साथ गैंगरेप चिल्ला कर दर्द भी बयां नहीं कर पाई
