खाजूवाला, खाजूवाला में कपास खरीद केंद्र स्वीकृत होने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। खाजूवाला क्षेत्र में लगभग दो दशक बाद इस बार नरमे की अच्छी पैदावार हुई है। जिसपर खाजूवाला में केन्द्र सरकार द्वारा खरीद केन्द्र खोला गया है। जिससे किसानों में खुशी है। किसानों ने इस मौके पर मिठाईयां बाँटकर खुशी मनाई है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में इस बार नरमे की रिकॉर्ड बिजाई हुई थी व बंपर पैदावार होने की संभावना है किसानों की मांग थी कि कपास खरीद केंद्र खुले। जिससे सरकारी खरीद पर उनको उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। इस सम्बन्ध में एक शिष्टमंडल केंद्रीय मंत्री अर्जूनराम मेघवाल से भी मिला था। शिष्ट मण्डल ने मांग की कि खाजवूाला क्षेत्र में नरमें की बंपर पैदावार होगी। जिसपर खरीद केन्द्र खोला जाए और केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने खरीद केंद्र स्वीकृत करवाया है। इस खरीद केंद्र से निश्चित रूप से प्रत्येक किसान के मुनाफे में वृद्धि होगी। पहले बाजार में भाव कम थे। लेकिन अब सरकारी खरीद से किसान को निश्चित ही फायदा होगा।