बीकानेर, केन्द्र व राज्य सरकार पैरामेडिकल स्टॉफ को कोरोना योद्धा मानकर इन्हें सम्मान देने की बात कर रही है। वहीं दूसरी ओर पीबीएम में कोरोना काल में दिन रात एक कर कोरोना की जंग जीतने में भागीदार बने सहायक रेडियोग्राफर पिछले चार-पांच महिनों से वेतन को मोहताज है। बताया जा रहा है कि पीबीएम में संविदा पर लगे करीब 15 सहायक वेतन को तरस रहे है। इससे परेशान इन कर्मिको ने दो दिनों से हड़ताल कर रखी है। जब उन्होंने अपनी बात आलाधिकारियों तक पहुंचाई तो आलाधिकारियों ने समस्या का निस्तारण करवाने की बजाय काम पर न लौटने के हालात में ठेकेदारों को नहीं भर्ती करने के दिशा निर्देश दे दिए है। यहीं नहीं संविदाकर्मियों को अनुभव प्रमाण पत्र भी नहीं दिया जा रहा है। इनमें से दस कार्मिक आर के मानव सेवा संस्थान तथा पांच जने अमरावती सिक्यूरटी एजेन्सी के कार्मिक है। जब अपने वेतन की गुहार लगाने जिला कलक्टर तक लगा चुके है। किन्तु अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।