कोरोना योद्धा का किया सम्मान

खाजूवाला, खाजूवाला में पुलिस वृताधिकारी देवानन्द का ग्रामीणों ने फूल देकर सम्मान किया गया।
समाज सेवी दलीप जलन्धरा ने बताया कि देश कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाऊन में पुलिस ने जिस तरह से कार्य किया है वह सरहानीय है। जिसको लेकर बुधवार को खाजूवाला पुलिस वृताधिकारी को कोरोना काल मे उनके और उनकी पुलिस टीम द्वारा किए गए चाक-चौकस व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया। इस मौके पर दिलीप जलंधरा ने कहा कि इस ग्रीष्म काल में तपती धूप में भी रात-दिन एक करके खाजूवाला को कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी को दूर ही रखा है। वृताधिकारी देवानन्द ने भी ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान बलदेव बराड़ सिंह, भवानी सोनी, सुनील माहर, विजय मेहरा, दीलिप साईं, रामप्रताप स्वामी, अनिल वर्मा, रामकुमार देवर्थ, अशोक कुमार, सुखपाल भोभरिया मौजूद रहे।