कोरोना वायरस की वजह से किसानो को हुई बड़ी समस्या

खाजूवाला, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से सभी लोगो को साफ़-सफाई व सतर्कता बरतने की अति आवश्यकता है। सरकार ने बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग बंद कर दिया है। सरकार कोरोना के बचाव को लेकर धारा 144 के आदेश दे रही है वही आधार से लिंक के लिए सेकड़ो किसान एक साथ खड़े है। इस संदर्भ में किसानो ने राज्य सरकार मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन खाजूवाला के तहसीलदार को सोंपा गया। इसी के चलते किसानो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसानो को फसल टोकन के लिए बायोमेट्रिक की जगह आधार कार्ड से ओटीपी जरूरी है। इसलिए 50% प्रतिशत किसानो के मोबाइल नम्बर सही नही होने की वजह से उन्हें दुबारा आधार कार्ड से जुडवाना होता है। ऐसे में एक किसान बायोमेट्रिक पर सभी उंगलियों का नामांकन होता है, एक ही मशीन पर सैंकड़ो किसानो की बायोमेट्रिक की जा रही है। ऐसे में संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ रहा है, और आधार कार्ड की त्रुटियों के लिए एक ही जगह पर काम किया जा रहा है, जिससे सैंकड़ो किसान प्रतिदिन लाइनों में लग कर निराशा से बिना काम पूरा किये ही घर लौट रहे है। इस समस्या का समाधान करने के लिए ऑनलाइन टोकन किसान की गिरदावरी के आधार पर सीधा किया जाये जिससे ओटीपी व बायोमेट्रिक की समस्याओं का सामना नही करना पड़े। निवेदक: इकबाल खां, शबीर, इंद्रकुमार, भूपराम, राजेंद्र, दलीपचन्द, प्रशान्त सियाग, मंजूर, राकेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार,रामकुमार व अन्य कई उपस्थित रहे।


खाजूवाला उपखंड अधिकारी ने इस समस्या का समाधान व किसानो की सुविधा के उपयुक्त परबंद करने के विचार किसानो के सामने पेश किये जिसके तहत बताया की खाजूवाला में बायोमेट्रिक मशीनो की कुल संख्या 8 है, जिसमे से 7 मशीन खाजूवाला क्षेत्र में दी गयी है जिसका उपयोग जनता के आधार कार्ड सही करने में लाया जा रहा है, उन बायोमेट्रिक में से 3 मशीनों को मंगवा कर किसानो के कार्य में आ रही बाधा को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करने का निर्णय लिया है।