खाजूवाला, सीमासुरक्षाबल 127 वीं वाहिनी के मुख्यालय में सीएचसी घड़साना की टीम ने कोरोना को खत्म करने के लिए अधिकारियों व जवानों को वैक्सीनेशन का टीका लगाया। जिसमें मुख्य आरक्षक आर.पी.सिंह को कोरोना वैक्सीनेशन का पहला टीका लगाकर टीकाकरण की शुरूआत की गई तथा 240 फं्रट लाईन वर्कर्स को वैक्सीनेशन किया गया। वाहिनी कमाण्डेंट अमिताभ पंवार ने बताया कि इस दौरान सभी सीमा प्रहरियों की हौसला अफजाही की तथा टीकाकरण के फायदे के बारे में बताया गया। इस अवसर पर डॉ.मार्शल मूर्मू बीएसएफ, डॉ.सुशील चोटिया सीएचसी, द्वितीय कमान अधिकारी लक्ष्मीनारायण मीणा, द्वितीय कमान अधिकारी बाबुलाल, विनय कौशल उपसमादेष्टा, संजय सिंह उपसमादेष्टा, एसएम अरविन्द राठौड़ उपस्थित रहे।