नई दिल्ली, देश में कोरोना की रोकथाम के साथ साथ टेस्ट की रफ्तार बढ़ी है। देश में अब रोजाना 35000 टेस्ट हो रहे हैं। बुधवार तक देशभर में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। पिछले एक महीने में देश में टेस्ट की रफ्तार 33 गुना बढ़ी है। 23 मार्च तक 14,915 नमूनों का परीक्षण किया गया था। 22 अप्रैल को यह संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई।
पर्यावरण सचिव की अध्यक्षता वाली कोविड -19 की अधिकार प्राप्त समिति ने उपर्युक्त जानकारी दी है। पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा के मुताबिक, “‘केन्द्र सरकार के कदम काफी प्रभावी रहे हैं। इसके चलते संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया गया है। दूसरे देशों के मुकाबले हमने तेजी के साथ कोरोना के टेस्ट किये हैं। हमने जिन रणनीतियों को अपनाया है, वे काफी दर तक संक्रमण को रोकने में सफल रही हैं।