नई दिल्ली, कोरोना वायरस ने दुनिया के हर देश में अपना आतंक फैला दिया है, लगभग दुनिया की ऐसी कोई जगह नही जहा इसका असर ना दिखा हो, अमेरिका के राष्ट्रपति के दफ्तर व्हाइट हाउस में दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस ने दुनिया के सुरक्षित जगहों में से एक अमेरिकी यहां पर एक अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेनेस के साथ नियुक्त एक अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि जानकारी मिली है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति माइक पेनेस पिछले कुछ दिनों से इस व्यक्ति के साथ संपर्क में नहीं हैं।
व्हाइट हाइस ने इस परिसर में प्रवेश के लिए सख्त गाइडलाइन जारी किए हैं। राष्ट्रपति के डॉक्टरों की टीम और सीक्रेट सर्विस के एजेंट हर उस व्यक्ति के तापमान की जांच करते हैं जो व्हाइट हाउस में प्रवेश करता है। व्हाइट हाउस के प्रेस ब्रीफिंग रूम में भी सीटिंग अरेंजमेंट को बदल दिया गया है ताकि एक उचित दूरी बरकरार रखा जा सके।