बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव महिला मिली, महिला की नहीं है ट्रेवल हिस्ट्री


rkhabarrkhabar

बीकानेर, बीकानेर जामा मस्जिद क्षेत्र में एक वृद्धा के पॉजीटिव रिपोर्ट होने के बाद कोरोना का एक और फोकस एरिया खुल गया है। एहतियात के तौर पर अब इस क्षेत्र में भी कर्फ्यू की तैयारी हो गई है। पॉजिटिव महिला का कहीं आना-जाना भी नहीं था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि वृद्धा का इलाज चल रहा था। इस सिलसिले में पीबीएम अस्पताल आती-जाती रही है।

बीकानेर जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण प्रशासन के लिये इसलिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। बीकानेर में महिला एसी तीसरा संक्रमित मरीज है। जिसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इससे पहले भी दो जनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही है। बताया जा रहा है कि यह कसाईयों की बारी स्थित जामा मस्जिद के पास रहने वाली 60 वर्षीय महिला है। यह भी महिला पीबीएम में भर्ती है। जिसको शुगर, बीपी सहित अनेक प्रकार के रोग है। इस प्रकार एक बार फिर पीबीएम में भर्ती एक ओर मरीज के कोरोना पॉजिटिव आना चिंता का विषय हो गया है। इसके पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम पहुंच गई है।