महाजन में 303 लोगों की कोरोना जाँच

महाजन, कस्बे में शनिवार को कोरोना जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किया गया। जिसमें बीकानेर से आई टीम ने सैम्पल लिये। वहीं लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए गए।
शनिवार को महाजन में कोरोना वायरस के संक्रमण की जाँच की गई। शिविर में 303 लोगों की रेण्डम जाँच के सैम्पल लिये गए। कस्बे में आये प्रवासियों सहित अन्य लोग ने भी जाँच करवाई।
शिविर में महाजन के अलावा अरजनसर से भी जांच करवाने के लिए युवा वर्ग पहुंचा।