कोरोना ने बीकानेर के लोगों को परेशान किया


rkhabar rkhabar

बीकानेर, बीकानेर घुमने आया हांगकांग का एक दल जिसमे 21 पर्यटक थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दल 11 फरवरी को बीकानेर आया था, इस दल में हांगकांग के अलावा यूके और कनाड़ा के भी पर्यटक थे। इस दल में शामिल एक 70 वर्षीय महिला को कोराना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है। बीकानेर स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में जानकारी मिली, जिसके बाद विभाग अलर्ट हुआ और जिस होटल लालगढ़ पैलेस में यह दल ठहरा था, उसके छह कमरे सील कर दिए गए हैं। इस दल ने भांडाशाह जैन मंदिर और जूनागढ़ का भ्रमण किया था। इससे विभाग को आशंका है, कि बहुत सारे लोग इस दल के संपर्क में आए होंगे। इसे देखते हुए बीकानेर के जिस होटल में यह दल ठहरा था, उस लालगढ़ पैलेस के छह कमरों को सील कर दिया है और होटल के 84 कार्मिकों की स्क्रीनिंग की गई है। हालांकि सभी कार्मिक और होटल में ठहरे हुए सैलानियों की स्क्रीनिंग सामान्य पाई गई है। ऐसा माना जा रहा है कि दल में शामिल हांगकांग की महिला को बीकानेर से निकलने के बाद कोरोना वायरस का असर हुआ हो, लेकिन एहतियात बरती जा रही है। लालगढ़ पैलेस को पहले से स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा हुआ है और यहां आने वाले प्रत्येक सैलानी की स्क्रीनिंग की जा रही है।