खाजूवाला में कोरोना की नि:शुल्क जाँच शनिवार को

खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में शनिवार को कोरोना की नि:शुल्क जाँच हेतु कैंप का आयोजन होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला प्रभारी डॉ अमरचन्द बुनकर ने बताया कि इस कैंप में कोरोना जाँच हेतु सैंपल लिए जाएंगे। खाजूवाला में अन्य राज्यों से पहुँचे प्रवासियों को मुख्य रूप से, कॉमन कोल्ड के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों तथा स्वेच्छा से जाँच करवाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रात: 9 बजे पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।