खाजूवाला, खाजूवाला में शनिवार को सरपंच पद के लिए मतदान होना है। ऐसे में चुनावी मैदान में उतरे पांचों प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने गुरुवार को प्रचार का अंतिम दिन होने के चलते जोर लगा रखा था। कई मौहल्लों में प्रत्याशियों को फलों से तोलने के कार्यक्रम के आयोजन हुए तो कई प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ रैली भी निकाली। लेकिन चुनावी रंगत में रंगे इस माहौल में अचानक हड़कंप मच गया जब एक साथ 6 कोरोना पॉजीटिव रोगी मिलने की रिपोर्ट आई। एक साथ 6 रोगी मिलना खाजूवाला जैसे दूरदराज के इलाके में पहली दफा हुआ है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मुंसिफ कोर्ट में कर्मचारी अरुण शर्मा (46), वार्ड नं 23 के रविंद्र (28), 13 केवाईडी की महिला संतरो (50), एसबीआई बैंक कर्मचारी मुकेश कुमार (47), वार्ड नं 22 निवासी देवीलाल (26), 10 केएलडी कुंडल निवासी फतेहचंद (70) कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर ने बताया कि इन सभी लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का सैंपल लिया जा रहा है। बुनकर ने अपील की है कि इन लोगों के संपर्क में आए व्यक्ति भी ऐहतिहात के तौर पर कोरोना जांच करवाएं। बहरहाल चुनाव के चलते खाजूवाला में कोरोना संक्रमण बड़े स्तर पर फैलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि चुनावी माहौल के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना पूरी तरह से नहीं हो रही थी। वहीं बैक कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने से भी खतरा बढ़ गया है क्योंकि सैंकड़ो लोग बैंक में लेनदेन करते हैं। ऐसे में प्रशासन की तरफ से मतदान के दौरान कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है ताकि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके। उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सभी मतदान बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना के निर्देश दिए गए हैं। बिना मास्क मतदान नहीं करने और सेनेटाईजिंग की पूरी व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर भी पॉजीटिव मिले थे। जिसके चलते बैंक ऑफ बड़ौदा बंद हो गया था, वहीं अब एसबीआई शाखा भी ऐहतिहात के तौर पर बंद की गई है, जिससे लोगों को वित्तीय लेन-देन में भारी परेशानी का सामना आने वाले दिनों में करना पड़ सकता है।