बीकानेर: इस जगह सड़क निर्माण को लेकर विवाद, दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मामला

बीकानेर: इस जगह सड़क निर्माण को लेकर विवाद, दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मामला

बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के सिंजगुरु गांव में ग्रेवल सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। शनिवार रात को हुई इस घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जाति सूचक गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पहले पक्ष के विशाल सिंह ने बताया कि वह सुबह साढ़े नौ बजे अपने भाई अमरसिंह को सिंजगुरु से सिंधु मार्ग पर चल रहे ग्रेवल सड़क के जीर्णोद्धार कार्य पर छोड़ने गए थे। आरोप है कि वहां भरत सिंह और भोजराज सिंह ने उनके साथ मारपीट की और भोजराज सिंह ने उनकी जेब से 4 हजार रुपए निकाल लिए। जब आईदानराम नायक और अमरसिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया और जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। दूसरी तरफ, मोरखाणा निवासी राजूराम का आरोप है कि वह और सिंजगुरु निवासी सुरजाराम मेघवाल ने भरत सिंह का खेत काश्त पर ले रखा है। शनिवार तड़के 4 बजे उन्होंने देखा कि खेत की सींव पर दो ट्रैक्टर चल रहे थे और तारबंदी टूटी हुई थी, जिससे आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे सरपंच अजीत सिंह, विशाल सिंह और अमरसिंह समेत 8-10 लोगों से इस बारे में बात करने गए, तो उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।