खाजूवाला, अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ के पदाधिकारियों ने निदेशक जन स्वास्थ्य विभाग जयपुर के नाम का ज्ञापन खाजूवाला विधायक को देकर मशीन विथ मैन द्वारा कार्य का बहिष्कार करने का पत्र सौंपा है।
यूनियन के जयप्रकाश पाईवाल व राजेन्द्र सोढ़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजनान्र्तगत लगे हुए संविदा मशीन विद मैन विगत 1 वर्ष से मुल योजना के कार्य के साथ दिन रात मेहनत कर कोरोना में रिर्पोटिंग एवं वेरिफायर का कार्य कर रहे है। इसके साथ ही हमारे द्वारा चिकित्सा विभाग के ही 20 अधिक ऑनलाईन पोर्टल पर कार्य किया जा रहा है। संविदा कर्मियों के साथ जो सौतेला व्यवहार किया है वह असहनीय है। चिकित्सा विभाग ने प्रत्येक कर्मचारी को कोरोना वॉरियर का दर्जा दिया है। यहीं नहीं चिकित्सा विभाग के अलावा राशन डीलर तक को कोरोना वॉरियर मानते हुए 50 लाख के बीमा राशि से लाभांवित किया है। विगत 7 दिवस में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजनान्र्तगत लगू 3 संविदा मशीन विद मैन का देहांत कोरोना के कारण हुआ है। पत्र में मांग की है कि अकर हमें भी कोरोना वॉरियर का दर्जा नहीं मिला तो 15 मई से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजनान्र्तगत लगे हुए संविदा मशीन विद मैन किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं करेंगे।
संविदा कर्मियों ने कोरोना वॉरियर का दर्जा देने की कि मांग, 15 मई के कार्य का बहिष्कार करने की चेतावनी
