बैंक की बीमा व अन्य योजनाओं का उपभोक्ताओं को मिले लाभ


rkhabar rkhabar

मलकीसर में हुआ कार्यक्रम, सहायक महाप्रबंधक का किया सम्मान

महाजन, भारत सरकार की बीमा व अन्य योजनाओं का लाभ बैंक के हर ग्राहक को मिलना चाहिए। इसके लिए हम सबको मिलकर ग्राहकों को जागरूक करने के साथ ही उनका बीमा करवाना होगा। ये बात एसबीआइ के प्रशासनिक कार्यालय बीकानेर के सहायक महाप्रबंधक राजेन्द्र कुमार गुप्ता (वित्तीय समावेशन) ने मलकीसर में कही।

मलकीसर में सीएसपी का उद्घाटन करते हुए गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार बैंक ग्राहकों को महज १२ रुपये सालाना में दो लाख तक का दुर्घटना बीमा देती है। साथ ही ३३० रुपये सालाना में भी उपभोक्ता का बीमा होता है। उन्होंने ग्राहक सेवा केन्द्र पर आने वाले सभी ग्राहकों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक करने व अधिक से अधिक बीमा करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना के बारे में भी ग्राहकों को अवगत करवाकर अधिक से अधिक लाभ देना चाहिए।

सूरतगढ़ आरबीओ के मुख्य प्रबंधक कृष्ण कुमार शिक्षा के लिए मिलने वाले ऋण व बैंक की लाभकारी योजनाओं से आमजन को अवगत करवाने व ग्राहक सेवा केन्द्र पर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के बारे में जानकारी दी। मलकीसर एसबीआई के शाखा प्रबंधक प्रेम कुमार सारस्वत ने आवासीय पट्टों पर होम लोन की प्रक्रिया व केसीसी के बारे में जानकारी दी। मौके पर ग्रामीणों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।

पी टू पी के जिला कॉर्डिनेटर केदार सारस्वत ने बैंक बीसी लेने की प्रक्रिया व संचालन के बारे में बताया। इससे पूर्व सहायक महाप्रबंधक गुप्ता का उपप्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत, सीएसपी संचालक शिवरतन सारस्वत आदि ने साफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन करते हुए शिक्षक मामराज कूकणा ने बैंक सम्बंधी समस्याओं के बारे में भी अधिकारियों को अवगत करवाया।

कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक, रामकुमार सारस्वत, प्रहलाद सियाग, रामेश्वरलाल सारस्वत, सीताराम सारस्वत, द्वारका प्रसाद, मोहननाथ सिद्ध, बजरंगदास स्वामी, बीरबल सारण, हरिराम कूकणा, हीराराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कैलाश सारस्वत ने मेहमानों का आभार ज्ञापित किया।