संरजवाला में वन-विभाग की जमीन में बना रहे रास्ता, ग्रामीणों ने रोका, वन विभाग ने की कार्रवाई

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में वन-विभाग की भूमि में से जिप्सम निकालने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। वहीं संजरवाला में वन-विभाग की भूमि में से अवैध रूप से जिप्सम निकालने की तैयारी करने व रास्ता बनाने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने शनिवार को हंगामा कर दिया। जिसके ग्रामीणों ने वन-विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना दी और रास्ता बनाने का काम बन्द करवा दिया।


ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के संजरवाला क्षेत्र में वन-विभाग को आवंटित भूमि में से पिछले दो-तीन दिनों से जिप्सम माफिया सक्रिय है। जो कि यहां जिप्सम निकालने के लिए रास्ता तैयार कर रहे है। जिसपर ग्रामीणों ने शनिवार को हंगामा किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बनाए जा रहे रास्ते के कार्य को रूकवाया तथा वन-विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत की। जिसपर वन-विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यहां से बड़े स्तर पर अवैध रूप से जिप्सम निकालने की तैयारी माफियाओं द्वारा की जा रही है। वन विभाग की टीम ने यहां पहुंच कर दो ट्रैक्टर को पकड़ा है।


खाजूवाला के चक 15 केजेडी सामरदा में भी चोरी छुपके जिप्सम निकालने का कार्य चल रहा है। बिते गुरुवार रात्रि को जिप्सम माफियाओं ने रात्रि को अवैध रूप से वन-विभाग की भूमि में से लगभग 10-12 ट्रक जिप्सम निकाला। वहीं एडीएम फांटा, माधोडिग्गी में जिप्सम माफियाओं के ट्रक खड़े रहते है।