डूबने से कॉन्स्टेबल की मौत, पाल पर मोबाइल और चाबी मिली

डूबने से कॉन्स्टेबल की मौत, पाल पर मोबाइल और चाबी मिली
अजमेर। पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल जयनारायण का शव संदिग्ध परिस्थितियों में वरुण सागर (फॉयसागर) झील में मिला। उसने आत्महत्या की या किसी हादसे में मौत हुई, पुलिस इन दोनों एंगल पर जांच कर रही है। वरुण झील की पाल पर कॉन्स्टेबल जयनारायण का मोबाइल फोन और स्कूटर की चाबी सलीके से रखी हुई पाई गई थी। इससे माना जा रहा है कि कॉन्स्टेबल ने पूरे होश में फोन व चाबी पाल पर रखी, इसके बाद डूबने से उसकी मौत हो गई।
यह भी माना जा रहा है कि हो सकता हो कि मछलियों को दाना डालते समय कॉन्स्टेबल जयनारायण ने चप्पल उतारी और मोबाइल व चाबी पाल पर रख दी हो। पुष्कर रोड निवासी कॉन्स्टेबल जयनारायण की ड्यूटी अपहरण की शिकार 2 वृद्ध बहनों की सुरक्षा में लगी हुई थी। वह रोजाना मछलियों को दाना डालने के लिए वरुण सागर झील किनारे जाया करता था। शाम साढ़े 7 बजे वह घर से स्कूटर पर निकला और रात करीब 9 बजे वरुण सागर गेट के बाहर स्कूटर खड़ा कर पैदल भीतर गया चौकीदार ने इतनी रात में आने पर टोका भी, लेकिन परिचित होने के कारण भीतर जाने दिया। काफी देर तक जयनारायण वापस नहीं लौटा तो चौकीदार ने करीब पौने 2 बजे पुलिस को सूचना दी थी। गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह के अनुसार सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। थे, पाल पर मोबाइल व स्कूटर की चाबी मिलने से जयनारायण की झील में डूबने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने शव की तलाश कर बाहर निकलवाया। पुलिस जांच कर रही है कि जयनारायण की मौत हादसे में हुई या उसने आत्महत्या की है।