सांसद सेवा केंद्र के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन


rkhabar rkhabar

बीकानेर, कांग्रेस ने कोरोना काल मे केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा नीट और जेईई की परीक्षा करवाने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार के मंत्री के कार्यालय सांसद सेवा केंद्र के आगे जिला अध्यक्ष् यशपाल गहलोत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते वैसे ही जन समुदाय भयभीत है, और संक्रमण के कारण यातायात के साधन भी ज्यादा नही है। ऐसे में बच्चो को आने जाने में दिक्कत होगी और इस कारण संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार को अपना फैसला वापिस लेना चाहिए।
भाजपा के कांग्रेस पर दोहरे चरित्र के आरोप पर जिला अध्यक्ष् यशपाल गहलोत ने कहा कि राज्य में चल रही परीक्षा जिले के अंदर और लगभग उसी शहर में है। इस कारण अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नही आएगी और सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए है। लेकिन नीट और जेईई के लिए एक जिले से दूसरे जिलों में जाने की दूरी के बीच संक्रमण का खतरा है। इस लिहाज से इसको टालने की मांग की गई है, ना कि कांग्रेस का दोहरा चरित है। वैसे भी दोगलापन भाजपा की निशानी है। कांग्रेस जो कहती है, करती है।