राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के बीच बड़ी खबर, अब कांग्रेस ने कर दी ये लिस्ट जारी
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए भाजपा की ओर से छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए है। इधर कांग्रेस की ओर से भी तैयारियां की जा रही है। इस बीच कांग्रेस की ओर से जोधपुर में जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर देहात की कार्यकारिणी घोषित की गई है। जिसकी कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की गई है। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर हीराराम मेघवाल, संगठन महासचिव डॉ राकेश कुमार चौधरी को मनोनित किया गया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष, महासचिव व अन्य पदों पर कार्यकारिणी घोषित की गई है।