कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने बिजली संकट और भ्रष्टाचार को लेकर ऊर्जा मंत्री पर लगाये आरोप


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। सवाई माधोपुर के जिला परिषद सभागार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक एक हंगामे का स्वरुप ले बैठी। बैठक में बामनवास विधायक इंदिरा मीणा और खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बताया जा रहा है कि बिजली आपूर्ति और अवैध बजरी खनन जैसे मुद्दों पर चर्चा के दौरान माहौल गरमा गया।

इंदिरा मीणा ने बिजली विभाग के ठेकेदारों पर लगाए आरोप:-

बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर और बिजली आपूर्ति में अत्यधिक गड़बड़ियां पायी गई हैं। मीणा ने कहा कि किसानों को समय पर ट्रांसफॉर्मर नहीं मिल रहे हैं और इन सब में ठेकेदारों व दलालों का बोलबाला है। सरकार इन मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ऊर्जा मंत्री का पलटवार:-

विधायक के आरोपों का जवाब देते हुए ऊर्जामंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि इन सभी समस्याओं की जड़ पहले रही हुई सरकार की नीतियां हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो भ्रष्टाचार पहले था, उसे हम सुधार रहे हैं। ठेकेदारी प्रथा को अब खत्म किया जा रहा है। अशोक गहलोत सरकार और आपके (इंदिरा मीणा) कार्यकाल की देन को हम ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।

ऊर्जा मंत्री के इस जवाब से नाराज होकर इंदिरा मीणा ने जोरदार विरोध करते हुए बैठक छोड़ दी। उन्होंने कहा- आप हमें बैठक में बुलाकर अपमानित कर रहे हैं। समस्याओं का समाधान करने की बजाय आप उल्टे आरोप लगा रहे हैं।