उपचुनाव के लिए राजस्थान कांग्रेस ने की मंत्रणा, सामने आया जीत का ‘7 फॉर्मूला’; गठबंधन को लेकर बनाई ये रणनीति

उपचुनाव के लिए राजस्थान कांग्रेस ने की मंत्रणा, सामने आया जीत का ‘7 फॉर्मूला’; गठबंधन को लेकर बनाई ये रणनीति

राजस्थान की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस (Rajasthan Congress) ने बुधवार को जयपुर में मंथन किया। इस मीटिंग में उप-चुनाव की रणनीति के साथ टिकट के दावेदारों से भी फीडबैक लिया गया। मीटिंग के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (Govind Singh Dotasara) और प्रभारी सुखजिंदर रंधावा (Sukhjinder Randhawa) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, सभी सातों सीटें हम जीत रहे है और किस पार्टी से गठबंधन होगा, इसका फैसला आलाकमान करेगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की पर्ची सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। दरअसल, बैठक के बाद डोटासरा ने कहा कि हम सातों उप-चुनाव वाली सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन को लेकर कहा कि इसका फैसला पार्टी हाई कमान ही तय करेगा। राजस्थान सरकार के लिए डोटासरा बोले कि, हमने जो नौकरी दी थी उसी ही की घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर रहे हैं। वहीं, डोटासरा ने ये भी कहा कि हम संगठन का विस्तार कर रहे हैं, हमने ये तय किया है कि सात दिन में प्रत्येक मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। सात दिन प्रभारी सभी सात विधानसभा जाएंगे। जो निर्देश हम लोगों को दिए गए है उस पर अमल करेंगे।