जयपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच 35 दिन तक चली खींचतान के बाद कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप के बावजूद दोनों नेताओं में दिखावे के लिए तो सुलह हो गई, लेकिन उनके समर्थकों में अभी भी एक-दूसरे के खिलाफ विरोध की आग सुलग रही है। वहीं, भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विरोधी नेता एक साथ आ रहे हैं। वसुंधरा राजे का विरोध करते हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़ने वाले वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की पार्टी में वापसी की कवायद तेज हो गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े नेता तिवाड़ी की वापसी को लेकर सक्रिय हुए हैं। वसुंधरा राजे के रुख भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ पार्टी आलाकमान के समक्ष तिवाड़ी की वापसी को लेकर भूमिका बनाने में जुटे है। सूत्रों के अनुसार, शीघ्र ही विधिवत रूप से तिवाड़ी की भाजपा में वापसी हो जाएगी।