थानाधिकारी ने पत्र पर नहीं किए हस्ताक्षर, जबकि पुलिस उपअधीक्षक देवानन्द ने कहा हो गया समझौता
खाजूवाला, खाजूवाला में उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी के बीच में हुए विवाद को लेकर सोमवार को खाजूवाला पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में वार्ता बैठक हुई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी ने पत्र देकर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बीकानेर को मामले में खेद प्रकट किया है। इस मौके पर खाजूवाला पुलिस उप अधीक्षक देवानन्द, खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़, पूगल उपखण्ड अधिकारी महेन्द्र सिंह यादव, राजस्व तहसीलदार खाजूवाला विनोद कुमार गोदारा व विकास अधिकारी खाजूवाला रामचन्द्र मीणा तथा थानाधिकारी विक्रम चौहान उपस्थित रहे।
पुलिस उपअधीक्षक देवानन्द ने बताया कि गत 16 अप्रेल को खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी के बीच फोन पर हुई वार्ता व दुव्र्यवहार को लेकर बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के पास परिवाद दिया गया था। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने खाजूवाला पहुंचकर दोनों अधिकारियों के बयान लिये। वहीं सोमवार को इस सम्बन्ध में पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय में वार्ता बैठक हुई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़ ने लिखित पत्र दिया कि 16 अप्रेल को थानाधिकारी खाजूवाला विक्रम चौहान को मोबाईल पर आवेश में आकर जो शब्द कहे गए थे उनसे अगर विक्रम चौहान की भावनाओं को कोई ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ। लेकिन इस समझौता वार्ता पर थानाधिकारी ने हस्ताक्षर नहीं किए व उन्होंने किसी भी प्रकार का बयान देने से मना कर दिया। सोमवार को बैठक में थानाधिकारी पहुंचे तो जरूर लेकिन उन्होंने समझौता पत्र पर उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए, वहीं उन्होंने मीडिया को किसी भी प्रकार का बयान देने से मना कर दिया। उनका कहना था कि प्रकरण की जाँच अभी चल रही है। जबकि पुलिस उप अधक्षीक देवानन्द ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी ने इस प्रकरण को लेकर खेद प्रकट करते हुए अपने शब्द वापस लिए है। वहीं दोनों अधिकारियों के बीच में समझौता हो गया है।
वर्जन
दोनों अधिकारियों को सोमवार को बैठाकर समझौता वार्ता की गई। जिसमें उपखण्ड अधिकारी ने पत्र देकर अपने शब्द वापस लिए है। वहीं समझौता वार्ता में दोनों अधिकारियों को बैठाकर समझाईस कर समझौता करवाया गया है।
देवानन्द
पुलिस उप अधीक्षक, खाजूवाला
वर्जन
खाजूवाला पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई। जिसमें मेरे द्वारा थानाधिकारी को फोन पर कहे गए शब्दों पर खेद प्रकट करते हुए मैंने अपने शब्द वापस लिए है। इसी के साथ ही पत्र को जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक बीकानेर को भेजा गया है।
संदीप काकड़
उपखण्ड अधिकारी, खाजूवाला