खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीएसएफ के द्वारा सीमा दर्शन योजना के तहत खाजूवाला में बाघा बॉर्डर जैसी बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी की तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में बीएसएफ के जवानों के द्वारा 114 वीं वाहिनी कैंपस के अंदर बने हेलीपैड पर इन दिनों परेड का रिहर्सल किया जा रहा है। इस कैंपस में बीएसएफ महिला व पुरुष जवानों के द्वारा लगातार परेड का रिहर्सल किया जा रहा है। रिहर्सल के दौरान कमांडेंट हेमंत कुमार यादव पहुंचे और जवानों का हौसला अफजाई किया।
114 वाहिनी कमांडेड हेमंत कुमार यादव कहते हैं की पंजाब के वाघा बार्डर की तरह की सीमान्त क्षेत्र खाजूवाला में रिट्रीट सेरेमनी आयोजित की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि इससे राजस्थान में पर्यटन उद्योग को काफी बल मिलेगा। सीमांत लोगों में भी इस बात को लेकर खुशी का माहौल है। बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक का क्षेत्र में पहली बार इस तरह बिटींग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर अब तैयारियां भी तेज कर दी गई है। और जवानों के द्वारा लगातार परेड का रिहर्सल किया जा रहा है। जल्द ही खाजूवाला में वाघा बॉर्डर जैसा दृश्य देखने को मिलेगा। लेकिन इसमें कुछ फर्क होगा वह है कि सामने पाकिस्तान के सैनिक नहीं होंगे। लेकिन इस तरह के आयोजन से बीकानेर जिले भर के साथ-साथ समुच्चे राजस्थान से पर्यटक सीमा क्षेत्र में पहुंचेंगे। जिससे खाजूवाला क्षेत्र को पर्यटन के साथ-साथ युवाओं में देशभक्ति की भी अलख जगेगी।