खाजूवाला, पंचायत समिति खाजूवाला के अन्र्तगत ग्राम पंचायत सामरदा में मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीण विनोद बेनीवाल, उमाराम, असलम, पतराम, अकबर सहित एक दर्जन ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत सामरदा के चक 14 केजेडी ए में पक्का खाला में मनरेगा में मस्ट्रोल 2 मई से चल रहा है। जिसमें धांधली की जा रही है। मस्ट्रोल में 25 लोगों का नाम अंकित किया गया है।
जबकि मौके पर एक भी श्रमिक काम नहीं करता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा में धांधली की जा रही है। जिसमें से एक व्यक्ति जो कि कर्मचारी है व यहां मौजूद ही नहीं है। जिसका नाम भी मनरेगा में चलाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी से वार्ता की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तथा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। मस्ट्रोल 2 मई से 15 मई तक 12 दिन का कार्य है। इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी ने राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार को मौके पर जाकर जाँच करने के लिए निर्देश दिए है।