निर्धारित दिनांक के बाद भी काटे जा रहे वोटर लिस्ट से नाम, जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर की शिकायत


rkhabarrkhabar


खाजूवाला, खाजूवाला के 2 केएलडी के लोगों ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर नाजायज रूप से वोटर लिस्ट से नाम काटने की शिकायत की है।
ग्रामीण कुन्दन सिंह ने पत्र में अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत 2 केएलडी पंचायत समिति खाजूवाला में 26 अक्टूबर को नाम वोटर लिस्ट से कटवाने की अन्तिम दिनांक थी लेकिन 27 अक्टूबर को जारी स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र द्वारा निर्वाचन अधिकारी खाजवूाला द्वारा स्वीकार किए गए है। यह राजनीतिक द्वैषता से प्रेरित होकर नाजायज रूप से यहां के वासिंदों के नाम वोटर लिस्ट से काटने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।