खाजूवाला के खेल स्टेडियम में लोक सेवा यूथ क्लब द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

खाजूवाला, लोक सेवा यूथ क्लब खाजूवाला द्वारा शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के 115 वें जन्म दिवस के अवसर पर खाजूवाला खेल स्टेडियम में 1600 मीटर दौड़, चिन-अप एथलेटिक्स व पगड़ी (दस्तार) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

क्लब के सुरिंदर धालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 1600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दिनेश कुमार प्रथम, प्रवीण कुमार द्वितीय, दीपसम तृतीय स्थान पर रहे वही बालिका वर्ग में मनप्रीत प्रथम, अंगूरी नाई द्वितीय, पूजा तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता बालक व बालिकाओं को ट्रॉफी देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजस्व तहसीलदार गिरधारी सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अमित ज्याणी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कुंदन सिंह राठौड़, जे एस संधू, बलदेव बराड़, रणजीत मजोका, हनीफ नागौरी, बलवीर सिंह धालीवाल, कमलजीत सैनी, पुष्पेन्द्र सिंह, सुखचरण बुट्टर, कुलदीप सिंह, मंगल सिंह रामगढ़िया आदि मौजूद रहे।