खाजूवाला, सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला द्वारा भामाशाह के सहयोग से श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला सीमान्त चक 1 पी.एच.एम में 105 किवंटल चारा का प्रबंध किया गया। क्षेत्र में चारे की कमी और लॉकडाऊन में संचालको को चारा संग्रहण मे समस्या आ रही है। गौमाता और पशुधन पर संकट आ गया है। सभी को यथायोग्य सहयोग कर पशुओं का संरक्षण करना चाहिए। समिति निरंतर सीमांत क्षेत्र में गौशालाओं से जुडी हुई है और हर संभव पशुधन के संरक्षण मे लगी है। समिति अध्यक्ष बनवारीलाल भादु, एडवोकेट बृजलाल चाहर ने गौ-शाला अध्यक्ष रामकुमार तेतरवाल को चारे का एक ट्रॉली सौंपा है।