अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर कमाडेंट ने जवानों व बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, कमांडेंट ने सीमा चौकियों पर किया ध्वजारोहण


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बीएसएफ के अधिकारियों के द्वारा मिठाई दी गई। ऐसे में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएफ 114 वी वाहिनी के कमांडेंट हेमंत यादव ने जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर आस-पास के गांव के बच्चों को भी सीमा दर्शन के लिए बुलाया गया।
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 114 वीं वाहिनी के कमांडेड हेमंत कुमार यादव ने सीमा चौकियों पर पहुंच कर ध्वजारोहण किया। अंतरराष्ट्रीय बॉडर पर स्थित सभी सीमा चौकियों पर ध्वजारोहण किया गया। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित सीमा चौकी पर आसपास के गांव के बच्चों को भी सीमा दर्शन के लिए बुलाया गया। इस मौके पर बच्चों को मिठाइयां दी गई। वही ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कमांडेंट हेमंत यादव ने कहा कि भारत की प्रथम सुरक्षा पंक्ति में बीएसएफ अलर्ट मोड पर है। वही सीमा पर बसे लोग भी द्वितीय पंक्ति के प्रहरी हैं। सीमा पर बसे गांव में अगर किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि लोगों को दिखाई देती है तो उन्हें तुरंत सीमा चौकी पर सूचना देनी चाहिए तथा बीएसएफ के जवान हर समय भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।