दो कारों के बीच टक्कर, एक की मौत, सात घायल


rkhabarrkhabar

बीकानेर, जयपुर रोड़ रायसर के पास चंपालाल पेट्रोल पंप के नजदीक दो ऑल्टों कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई मृतक की पहचान रामपुरा निवासी हरीसिंह पुत्र गोपसिंह के रूप में हुई और एक महिला सहित सात लोग घायल हुए। पुलिस के अनुसार एक कार बीकानेर से जयपुर की तरफ जा रही थी तथा दूसरी कार जयपुर से बीकानेर की तरफ आ रही थी।
घायलों में पलाना निवासी किशोर सिंह पुत्र सुगनसिंह, सुजानगढ़ निवासी आदित्य प्रताप सिंह पुत्र प्रदीपसिंह, बीछवाल निवासी नरेन्द्र सिंह पुत्र पूर्णसिंह, सुजानगढ़ निवासी प्रदीप सिंह, इन्द्रा कॉलोनी निवासी नरपत सिंह पुत्र बालूसिंह, रामपुरा बस्ती निवासी राजेन्द्रसिंह, सुजानगढ़ निवासी मैना कंवर शामिल है। सभी घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोंमा सेंटर में उपचार चल रहा है।