आईएमडी का अलर्ट 29 नवंबर तक राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम, इतनी तारीख से शुरू होगी शीतलहर
जयपुर। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 29 नवंबर तक राजस्थान के कई जिलों में कोहरा छाने की पूरी संभावना है। वहीं दिसंबर महीने की शुरुआत से ही तेज सर्दी का दौर शुरू होगा वहीं अभी बारिश आने की कोई संभावना नहीं है। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते सवेरे-शाम ठंड का असर रहा। दिन में अच्छी धूप खिलने से लोगों को धूप सेवन का आनंद लेते देखा गया। बुधवार को आबू की वादियों में सवेरे कोहरा छाया रहा, जो दिन चढऩे के बाद धीरे-धीरे गायब हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है। जिस तरह से पिछले सप्ताह श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर सहित कई जिलों में कोहरे का प्रकोप था। उसी तरह का प्रकोप एक बार फिर बनने वाला है। तीन चार दिन की मामूली राहत के बाद शीतलहर का असर नजर आना शुरू हो सकता है।